Sonali Phogat Death Case|PA Sudhir ने 12 हजार में खरीदा Md Drugs, पानी में मिलाकर सोनाली को पिलाया

2022-08-29 2

#SonaliPhogat #PaSudhir #Drugs
Sonali Phogat Murder Case में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 हजार रुपये के ड्रग्स से सोनाली फोगाट को मारा गया था। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स की ओवरडोज से ही सोनाली की मौत हुई है। वहीं सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने जबरन एमडी ड्रग्स पानी में मिलाकर सोनाली को दिया था। MD ड्रग्स की ओवर डोज होने से सोनाली की मौत हुई थी। वहीं, बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को सोनाली और दोनों आरोपी शाम 4 बजे गोवा पहुंचे थे। शाम 6 बजे सांगवान और सुखविंदर ने 5 हजार और 7 हजार के अलग-अलग MD ड्रग्स खरीदे।

Videos similaires